Covid के दौरान ड्यूटी में जान गंवाने वाले UP रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टर के परिजनों को 50 लाख देगी योगी स
punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 12:25 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का खतरा भले ही कम होता दिख रहा हो मगर मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार कोविड के दौरान ड्यूटी में जान गंवाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर समेत अन्य कर्मचारियों को सहायता धनराशि देगी।
बता दें कि सरकार निगमों में तैनात संविदा, आउटसोर्स कर्मियों के परिजनों को एक मुश्त 50-50 लाख रुपये की धनराशि देने का आदेश जारी किया। इस संबंध में परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने आदेश जारी कर दिया है।
इस बाबत परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक डीबी सिंह ने बताया कि यूपी में अभी तक करीब 50 से ज्यादा कर्मियों की मौत की सूचना ड्यूटी के दौरान हुई है। इस संबंध में प्रदेश भर से 25 मई तक सूचना मांगी गई है।