बेटी की होने वाली थी शादी, नहीं हुआ पैसे का इंतजाम तो किसान ने फंदा लगाकर दी जान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 03:04 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आर्थिक संकट के चलते अलग-अलग जगहों पर चार लोगों द्वारा फंदे से लटककर कथित रूप से खुदकुशी करने के मामले सामने आए हैं। जसपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अर्जुन सिंह ने मंगलवार को बताया, "क्षेत्र के बरेहटा गांव में रविवार की रात किसान मूलचन्द्र (50) फसल की रखवाली करने खेत गया था। सोमवार सुबह खेत में लगे पेड़ से उसका शव फंदे पर लटका पाया गया। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि बेटी शादी होने वाली थी जिससे लिए पैसों का इन्तजाम नहीं हो पा रहा था। इसी की वजह में शख्स ने फंादा लगा कर जान दे दी है। पुलिस अधिकारी ने अर्जुन के बेटे बुद्धराज के हवाले से बताया,अगले साल जून माह में बहन की शादी होने वाली है। जिसे वह तनाव में रहता था।
दूसरी घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र से है। बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने बताया, "कस्बे के कृष्णा नगर का रहने वाला सोनू उर्फ महेंद्र प्रताप (34) पंजाब में मजदूरी करता था। वह हाल में पत्नी और बच्चों के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था। उसने सोमवार को अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी।" मिश्रा ने सोनू के पिता शिवदत्त के हवाले से बताया, "सोनू अपने बच्चों के साथ दोबारा पंजाब लौटना चाह रहा था, लेकिन किराए के लिए पैसा नहीं होने पर उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
तीसरी घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र की है। नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव ने बताया, "पनगरा गांव के एक युवक रोहित प्रजापति (25) ने सोमवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।" उन्होंने बताया कि "वह दिल्ली जाना चाहता था और इसके लिए पिछले दो दिनों से वह परिजन से पैसों की मांग कर रहा था। पैसा नहीं मिलने और परिजन से विवाद के कारण उसने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।''
चौथी घटना कमासिन थाना के नन्दन डेरा गांव की है। कमासिन थाना प्रभारी रामाश्रय सिंह ने बताया, "राकेश यादव की 22 वर्षीय पत्नी ज्योति ने सोमवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।" उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि "खर्च के लिए पैसा नहीं मिलने पर पति-पत्नी के बीच रविवार की रात विवाद हुआ था। सोमवार को दिन में जब सभी परिजन खेत में काम करने चले गए, तब उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।" सिंह ने कहा, "प्रथम दृष्टया यह गृह कलह की वजह से आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। महिला की शादी इसी साल 26 फरवरी को हुई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022: कर्ज का भार कर रहा है परेशान तो 9 दिन करें ये उपाय

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना