किसान नेता राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, कहा- मेरी हत्या की हो रही साजिश

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 11:13 AM (IST)

मेरठ: यूपी के मेरठ में किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी मेरे खिलाफ साजिश कर रही है। और मेरी हत्या कराना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का निचला नेतृत्व इस तरह की हरकतों में लगा है। कर्नाटक में साजिश के तहत हमला किया गया, जिसमें मेरी जान भी जा सकती थी।

बता दें कि राकेश टिकैत ने ये बड़ा बयान मेरठ में हुई एक पंचायत में दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। टिकैट ने कहा कि कर्नाटक में जो मेरे ऊपर हमला हुआ है मैंने अपना हाथ आगे कर दिया अगर हाथ आगे नहीं बढ़ता तो हमलावर मेरे सिर में वार करता। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि उन पर हमला करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है। कानून अपना काम करेगा।

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेता और किसान आंदोलन का बड़ा चेहरा रहे राकेश टिकैत पर कुछ दिन पहले बेंगलुरु में हमला हुआ था। एक शख्स ने उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी थी। इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि जो मेरे साथ हुआ वह एक बीजेपी की साजिश थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static