Murder news: कन्‍नौज में सो रहे किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 04:37 PM (IST)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में कन्‍नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक किसान की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलालपुर ठकुरन में शनिवार रात को घर के बाहर सो रहे किसान कैलाश (50) की दो बजे हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

परिजनों ने रंजिश के चलते गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने रविवार को बताया कि इस घटना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और हत्यारे शीघ्र गिरफ्तार किए जायेंगे। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static