किसानों के लिए जरूरी खबरः जल्दी करा लें ये काम नहीं तो होगा भारी नुकसान
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 04:52 PM (IST)

बरेलीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर शासन और प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। तीन महीने से चल रहे अभियान के बावजूद अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराने वाले जिले के एक लाख से अधिक किसानों को 14वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है।
पात्र किसानों को योजना का लाभ मिले इसके लिए चलाया जा रहा अभियान
अफसरों के मुताबिक योजना के तहत केंद्र सरकार छह हजार रुपये वार्षिक तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में भेजती है। पात्र किसानों को योजना का लाभ मिले इसलिए जिले में गांवों में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। पात्र किसानों के पंजीकरण कराने से लेकर भूमि सत्यापन और ई-केवाईसी आदि कार्य पूरा किया जा सके, लेकिन किसान इसमें रुचि नहीं ले रहे है।
बरेली जिले में करीब पांच लाख किसान पंजीकृत
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब पांच लाख किसान पंजीकृत हैं। इनमें मार्च 2023 तक 3,89,470 किसानों ने ई-केवाईसी कराई। जिनमें 3,69,632 किसानों को 13वीं किस्त का भुगतान भेज दिया गया जबकि 1,14,592 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। इसके चलते उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जुलाई में आने वाली 14वीं किस्त नहीं मिलेगी।
वंचित किसान करा लें ई-केवाईसी
उप निदेशक कृषि दीदार सिंह ने बताया कि पात्र किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए अपनी ई-केवाईसी से लेकर अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी करा लें। मृतक किसान के जिन वारिसों ने जनसेवा केंद्रों के माध्यम से पंजीकरण कराया है और उनका पोर्टल पर स्टेटस लंबित दिख रहा है। ऐसे किसान अपने आधार कार्ड, खतौनी की नकल, लेखपाल से रिपोर्ट लगा घोषणा पत्र, वारिसान प्रपत्र और आधार कार्ड लेकर कृषि विभाग में संपर्क कर समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।