किसानों के लिए जरूरी खबरः जल्दी करा लें ये काम नहीं तो होगा भारी नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 04:52 PM (IST)

बरेलीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर शासन और प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। तीन महीने से चल रहे अभियान के बावजूद अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराने वाले जिले के एक लाख से अधिक किसानों को 14वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है।

PunjabKesari

पात्र किसानों को योजना का लाभ मिले इसके लिए चलाया जा रहा अभियान
अफसरों के मुताबिक योजना के तहत केंद्र सरकार छह हजार रुपये वार्षिक तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में भेजती है। पात्र किसानों को योजना का लाभ मिले इसलिए जिले में गांवों में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। पात्र किसानों के पंजीकरण कराने से लेकर भूमि सत्यापन और ई-केवाईसी आदि कार्य पूरा किया जा सके, लेकिन किसान इसमें रुचि नहीं ले रहे है।

PunjabKesari

बरेली जिले में करीब पांच लाख किसान पंजीकृत
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब पांच लाख किसान पंजीकृत हैं। इनमें मार्च 2023 तक 3,89,470 किसानों ने ई-केवाईसी कराई। जिनमें 3,69,632 किसानों को 13वीं किस्त का भुगतान भेज दिया गया जबकि 1,14,592 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। इसके चलते उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जुलाई में आने वाली 14वीं किस्त नहीं मिलेगी।

PunjabKesari

वंचित किसान करा लें ई-केवाईसी
उप निदेशक कृषि दीदार सिंह ने बताया कि पात्र किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए अपनी ई-केवाईसी से लेकर अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी करा लें। मृतक किसान के जिन वारिसों ने जनसेवा केंद्रों के माध्यम से पंजीकरण कराया है और उनका पोर्टल पर स्टेटस लंबित दिख रहा है। ऐसे किसान अपने आधार कार्ड, खतौनी की नकल, लेखपाल से रिपोर्ट लगा घोषणा पत्र, वारिसान प्रपत्र और आधार कार्ड लेकर कृषि विभाग में संपर्क कर समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static