पटरी पर सो रहे दो किसानों की ट्रेन से कटकर मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 12:43 PM (IST)

अमेठीः अमेठी जिले के शिवरातगंज इलाके के अशरफपुर गांव में लखनऊ वाराणसी रेलवे मार्ग पर सो रहे दो किसानों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं गांव में एक साथ दो मौतों से सन्नाटा पसरा हुआ है।

शिवरातगंज के थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि अंगूरी गांव के दो किसान अजय शुक्ला (38) और राजाराम पासी (38) शुक्रवार सुबह अपने खेतों में पानी देने गए थे। बाद में खेतों के पास स्थित रेलवे लाइन पर दोनों सो गए। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना किस ट्रेन से हुई, इसकी जानकारी हासिल की जा रही है। सुबह 4 से 6 बजे के बीच इस ट्रैक पर 3 ट्रेनें गुजरी हैं, ऐसे में पता लगाया जा रहा है कि किस ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static