सपा सरकार में किसानों को 15 दिन में मिलेगा गन्ने का भुगतान: अखिलेश

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 05:11 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार बनने पर किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए 15 दिन से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली दिया जाएगा।, सिंचाई के लिए बिजली माफ होगी। किसानों के लिए MSP पर खरीद के लिए इंतजाम किए जाएंगे। गन्ने के भुगतान के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े इसके लिए फार्मर कॉरपस फंड और फॉर्म रिवाल्विंग फंड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी हम दोनों किसानों के बेटे हैं और किसानों के हकों के लिए आखिरी तक लड़ाई जारी रखेगे। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रयागराज में रोजगार मांग रहे युवाओं पर सरकार ने लाठियां चलवाई। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी ने जनता को 300 युनिट बिजली नि:शुल्क देने का वादा किया तो भाजपा ने भी फ्री बिजली देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जब चार साल से सत्ता में रहे तो जनता किसानों, गरीबों की सुध नहीं ली। अखिलेश ने कहा कि सरकार बताए कि जो चार साल तक जनता से बिल वसूला है क्या उसका पैसा वापास करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static