उन्नाव कांड: सेंगर को पार्टी से निकालने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उपवास

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 04:24 PM (IST)

लखनऊः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग को लेकर बुधवार को उपवास किया। पार्टी आलाकमान के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से जीपीओ पार्क में उपवास पर बैठे। कांग्रेस नेता अजय कुमार ‘लल्लू' ने कहा कि उपवास विधायक को निष्कासित करने की मांग को लेकर है क्योंकि केवल निलंबन से काम नहीं चलेगा।

लल्लू ने कहा, पार्टी बलात्कार पीड़िता और उसके वकील के अच्छे से अच्छे इलाज की भी मांग कर रही है। दोनों इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। ‘हमने यह भी मांग की है कि परिवार के जिन सदस्यों की जान गई है, उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद तथा महेश सिंह को एक महीने का पैरोल दी जाए ताकि वह अपने परिवार की ठीक से देखभाल कर सकें।' कांग्रेस नेता ने बताया कि पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर है, जबकि वकील की हालत में मामूली सुधार है।

उल्लेखनीय है कि, रविवार को बलात्कार पीड़िता की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। कार सवार शीला (50) और पुष्पा (45) की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी, जबकि बलात्कार पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static