फतेहपुर: 24 घंटे बाद पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 03:54 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र श्रीवास्तव ने कहा शनिवार सुबह आबू नगर मोहल्ले में एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान खलील नगर के शीबू (30) के रूप में हुई थी।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में शीबू की मां बकरीदन ने उसके दो नशेड़ी साथियों मुश्ताक और समीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। श्रीवास्तव ने कहा, मुश्ताक और समीर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई और दोनों ने स्मैक के नशे में शीबू की हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static