UP के DM ने बनाया देश का पहला AI वैक्सिनेशन सॉफ्टवेयर, 6 महीने की मेहनत के बाद तैयार हुआ सिस्टम, मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी; जानिए क्या है खास ?
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:52 PM (IST)

फतेहपुर (मोहम्मद यूसुफ) : यूपी के फतेहपुर जिले में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने मेडिकल व्यवस्था को हाईटेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने AI आधारित वैक्सिनेशन सॉफ्टवेयर तैयार कर आकांक्षी ब्लॉक हथगांव से इसका शुभारंभ किया। यह देश का पहला मेडिकल वैक्सिनेशन सॉफ्टवेयर है। इस सिस्टम से नवजात बच्चों को समय पर वैक्सीन की जानकारी मिलेगी और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ रहेंगे।
6 माह की मेहनत के बाद बना सॉफ्टवेयर
फतेहपुर जिले के जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं, उन्होंने 6 माह की मेहनत के बाद यह खास सॉफ्टवेयर बनाया है। आज से इसको लागू कर दिया गया। उनका कहना है कि पहले वैक्सिनेशन के लिए अस्पताल और कैंपों में लंबी लाइनें लगती थीं और लोग घंटों इंतजार करते थे, लेकिन अब AI सॉफ्टवेयर की मदद से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी। यह सॉफ्टवेयर समय पर वैक्सीन की जानकारी देकर अभिभावकों को अलर्ट करेगा और नवजात बच्चों को बीमारियों से बचाने में मदद करेगा।
सॉफ्टवेयर देगा वैक्सिनेशन की पूरी जानकारी
डीएम रविन्द्र सिंह ने बताया कि आधुनिक जरूरतों को देखते हुए यह AI सॉफ्टवेयर बनाया गया है। शुरुआत आकांक्षी ब्लॉक हथगांव से हुई है। पहले चरण में 3 ग्राम सभाओं को जोड़ा गया है और 28 हेल्थ वर्कर इस काम में लगाए गए हैं। इनमें से 3 को एक्टिव कर दिया गया है। अब हर नवजात के परिजनों को व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए तीन दिन पहले ही नोटिस मिल जाएगा कि बच्चे का वैक्सिनेशन कब और कहां होना है। जन्म से लेकर एक साल तक बच्चे को 5 जरूरी वैक्सीन लगनी हैं, जिनकी पूरी जानकारी यह सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराएगा।
डीएम की इस अनोखी पहल से जिले के मेडिकल स्टाफ और ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लोगों का मानना है कि यह सॉफ्टवेयर समय पर बच्चों को वैक्सीन लगवाने में बड़ी मददगार साबित होगा और बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत बनाएगा