दुप्पटा खींचने से छात्रा की मौत का मामला: आरोपियों के पिता का शर्मनाक बयान, कहा- 'मेरे 10 बेटे, 1-2 जेल भी चले जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ता'

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 09:17 AM (IST)

Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश में एक स्कूली लड़की से छेड़छाड़ और उसके बाद सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में दो आरोपियों के पिता को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश के अंबेडकर नगर में हुई इस घटना पर कोई आरोपियों के पिता को कोई पश्चाताप नहीं है। शाहबाज और अरबाज के पिता ने अपने बेटों की गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर ग्रामीणों के सामने दावा किया कि उनके 10 बेटे हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक या दो पर अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा या गिरफ्तार किया जाएगा।

छात्रा की मौत के बाद शाहबाज़, अरबाज़ और फैसल को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि 17 सितंबर को अंबेडकर नगर पुलिस ने शाहबाज़, अरबाज़ और फैसल को उत्पीड़न के एक मामले में गिरफ्तार किया, जिसके कारण एक सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302, 354, 298 और 304 के साथ-साथ POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह दुखद घटना अंबेडकर नगर के हंसवर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले हीरापुर बाजार क्षेत्र में सामने आई। 17 वर्षीय मृतक छात्रा हरिपुर के रामराजी इंटर कॉलेज में पढ़ती थी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, 16 सितंबर को बाइक सवार आरोपी साइकिल सवार एक स्कूली छात्रा को परेशान कर रहे थे और उसका दुपट्टा खींच लिया, जिससे वह गिर गई। एक अन्य आरोपी फैसल पीछे से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर आया और उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। भागते समय आरोपियों ने पुलिस कर्मियों से हथियार छीनने की भी कोशिश की, जिसके बाद पुलिस कर्मियों को उन पर गोलियां चलानी पड़ीं। पुलिस मुठभेड़ में शाहबाज़ और फैसल नाम के दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे आरोपी अरबाज़ का भागने के प्रयास में फिसलने से पैर टूट गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static