न आई दया...न कांपे हाथ! बिजनौर में पिता ने अपने 2 बच्चों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 11:39 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आई है। जहां कोतवाली इलाके में पत्नी से झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दोनों बच्चों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे दोनों के चेहरे झुलस गये। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण रंजन सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना कोतवाली बिजनौर के गांव गोपालपुर मौजी की वंदना ने मंगलवार को अपनी शिकायत में ससुराल वालों पर शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि सोमवार रात पति अरुण ने झगड़ा करने के बाद उसके और बच्चों आरव (चार) और उर्वशी (दो) के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शिकायत के मुताबिक वंदना तो बच गई लेकिन दोनों बच्चे झुलस गये।
एएसपी ने बताया कि महिला की शिकायत पर अरुण के अलावा दीपक, अजय और कुंतेश देवी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया है और आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों के चेहरे झुलस गये हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।