शर्मनाक: नशे की लत पूरी करने के लिए बच्ची से भीख मंगवाता था पिता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 04:09 PM (IST)

पीलीभीत : नौ साल की बेटी को घर से ले जाकर पिता भीख मंगवाता और फिर एकत्र किए रुपयों से नशे की लत पूरी करता। एक अधेड़ के हाथों बच्ची को बेचने की भी कोशिश की गई। पत्नी ने जानकारी होने पर विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट की गई। महिला बेटी के साथ मायके में रह रही है। एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

PunjabKesari

सुनगढ़ी पुलिस ने मामले में दर्ज की पति समेत पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट
एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में भिकारीपुर निवासी नसरीन ने बताया कि उसका - निकाह 2011 में न्यूरिया के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी जफर हुसैन पुत्र मुजफ्फर हुसैन से हुआ था। उसके एक बेटी कुखदीजा नौ साल की है। पति समेत अन्य ससुराल वाले लंबे समय से अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। इसके पूरा न होने पर मारपीट की जाती थी। करीब एक साल पूर्व वह पति के साथ न्यूरिया कस्बे में अलग मकान लेकर रहने लगी। पति पुत्री को बिना बताए अक्सर ले जाया करता था। बाद में जानकारी हुई कि पति नशे की लत के चक्कर में पुत्री को कस्बे से बाहर ले जाकर बीमारी का बहाना बनाते हुए भीख मंगवाता था।

PunjabKesari
 
भीख मांगकर जुटाए गए रुपये से नशा कर लिया करता। इसका पीड़िता ने विरोध किया तो छह अक्टूबर की दोपहर 12 बजे पुत्री को घर से लेकर गया और एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के हाथों बेचने की कोशिश की। पुत्री वहां से छूटकर आ गई और घटना बताई। ससुराल वालों से इसकी शिकायत की तो वह पति का पक्ष लेते हुए हमलावर हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static