जलाभिषेक करने वाली नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी, शिव मंदिर को गंगा जल से किया गया शुद्ध...पढ़ें पूरी कहानी
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 12:51 PM (IST)
कानपुर [प्रांजुल मिश्रा]: सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने फतवा जारी करते हुए नसीम सोलंकी को शरीयत का मुजरिम करार दिया है। मौलाना ने बयान दिया कि नसीम सोलंकी ने दीपावली के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां दीप जलाए, जिससे उनकी धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन हुआ है।
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर में जलाभिषेक के बाद मंदिर का शुद्धिकरण।
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) November 2, 2024
मंदिर में आने वाले भक्तों और समिति के लोगों ने किया गंगाजल से शुद्धिकरण।#NaseemSolanki @samajwadiparty #Jalabhishek pic.twitter.com/dBcUHNl6xj
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि नसीम सोलंकी को अपने इस कृत्य के लिए तौबा करनी चाहिए और पुनः कलमा पढ़ना चाहिए। उनका कहना है कि इस तरह की धार्मिक गतिविधि इस्लामी शरीयत के खिलाफ मानी जाती है और इसे गलत समझा जाना चाहिए। नसीम सोलंकी ने दीपावली के दिन कानपुर के एक शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया और दीपदान किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया और नसीम के इस कृत्य पर विभिन्न समुदायों के बीच बहस छिड़ गई।
कानपुर: सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने फतवा जारी करते हुए नसीम सोलंकी को शरीयत का मुजरिम करार दिया है।#NaseemSolanki @samajwadiparty #AllIndiaMuslimJamaat https://t.co/CiHn8fKAa4 pic.twitter.com/S6YIKiBhpD
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) November 2, 2024
नसीम सोलंकी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी हैं। उनके पति, सपा विधायक इरफान सोलंकी को हाल ही में सजा मिलने के बाद, पार्टी ने उपचुनाव में नसीम को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है।
#कानपुर:
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) November 2, 2024
सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने जिस मंदिर में पूजा की आज उसको गंगाजल से धोया गया।
मंदिर में आने वाले भक्तों और समिति के लोगों ने किया गंगाजल से शुद्धिकरण।#kanpur #NaseemSolanki @samajwadiparty pic.twitter.com/uk7Gsl91Ul
वहीं, अब जिस मंदिर में इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने जलाभिषेक किया था उस मंदिर को गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया है।
कानपुर में नसीम सोलंकी पर फतवा जारी करने पर बीजेपी प्रवक्ता की प्रतिक्रिया आई सामने। बीजेपी प्रवक्ता @rakeshbjpup ने कहा कि सपा की लगाई आग में सपा प्रत्याशी जद में आ गई।मजहबी कट्टरपंथ से देश को नुकसान होगा चुनावी पूजा पाठ से सपा को नुकसान हो गया।
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) November 2, 2024
@samajwadiparty #NaseemSolanki pic.twitter.com/DcBnbrQVS4
कानपुर में नसीम सोलंकी पर फतवा जारी करने पर बीजेपी प्रवक्ता की प्रतिक्रिया आई सामने। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा की लगाई आग में सपा प्रत्याशी जद में आ गई मजहबी कट्टरपंथ से देश को नुकसान होगा चुनावी पूजा पाठ से सपा को नुकसान हो गया।