यूपी के बदमाशों में दिखा ‘एनकाउंटर’ का डर, खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 12:52 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार को बदमाशों में पुलिस ‘एनकाउंटर’ का खौफ देखने के मिला। जहां हत्या का एक आरोपी झिंझाना थाने में पहुंचा और पुलिस के सामने खुद को गिरफ्तार करने की मांग करने लगा। आरोपी कह रहा था कि मुझे गिरफ्तार कर लो नहीं तो एसपी साहब मुझे गोली मार देंगे। बदमाश ने कहा कि मैं आगे से कोई अपराध नहीं करुंगा आप मुझे जेल में डाल दो।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को गांव ख्वाजपुरा में जाल्ला उर्फ तैयब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 6 आरोपी पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। पुलिस को काफी दिनों से इस हत्यारोपी की तलाश थी जो सोमवार को थाने में खुद गिरफ्तार होने के लिए आ गया।

गौरतलब है कि शामली में बदमाशों पर यूपी पुलिस का कहर कुछ ज्यादा ही बरपा है। योगीराज के 10 महीने में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अकेले शामली में 6 कुख्यात अपराधियों को मार गिराया है, जबकि 80 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static