कोरोना के डर से क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 11:58 AM (IST)

सहारनपुरः देश-दुनिया में कोरोना वायरस मुसीबत का पर्याय बन गया है। जिसके चलते गन्ना विकास परिषद शेरमऊ में तैनात एक क्लर्क ने कोरोना वायरस संक्रमण के डर से दफ्तर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास सुसाइड भी मिला है, जिसमें उसने कोरोना वायरस का डर बयान किया।

बता दें कि सहारनपुर के बाईपास स्थित सत्संग भवन के पास गन्ना विकास परिषद का कार्यालय है। वहीं लॉकडाउन की वजह से कार्यालय में कम ही काम होता था। शेरपुर निवासी आदेश सैनी अक्सर ऑफिस में कार्य निपटाने आते थे। बताया जा रहा है कि ऑफिस शाम को 5 बजे बंद हो जाता था, लेकिन बुधवार को 7:30 बजे तक खुला था। इसे देखकर पड़ोसी को शक हुआ तो उसने कमरे जाकर जो मंजर देखा वो काफी खौफनाक था। कमरे में आदेश सैनी का शव पंखे से झूल रहा था।

पड़ोसी ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static