तेज रफ्तार का कहरः कार और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, 2 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 04:26 PM (IST)

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेज रफ्तार के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। जहां कार और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि हादसा बहराइच जिले के मटेरा इलाके का है। जहां सुबह 4:30 बजे किशुनपुर जैस्वाल ढाबे के पास एक कार और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए। आनन-फानन में राहगीरों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static