होमगार्ड और PRD के जवान में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 01:41 PM (IST)

बागपतः आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली पुलिस जब अपनी ताकत का इस्तेमाल साथियों पर ही करने लगे तो लोगों का क्या होगा। ताजा मामला बागपत का है। यहां होमगार्ड व पीआरडी जवान के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

सीओ आर. के कुशवाहा ने बताया कि मामला बड़ौत थाने कस्बे में एक चौकी है। यहां पर एक होमगार्ड और दूसरा पीआरडी का जवान है। आरटीओ ने एक गाड़ी पकड़ी थी, जिसे रिलीज कर दिया गया। निगरानी पर मौजूद होमगार्ड ने गाड़ी को छोड़ दिया। वहीं मंडी गेट पर जो पीआरडी का जवान था उसने गाड़ी को रोक लिया।
PunjabKesari
इसी को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हुई और उसके बाद मारपीट हो गई। इसका वीडियो देखा गया है। साथ ही इनके खिलाफ शासनात्मक कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static