BJP सांसद रविकिशन बोले- वोट के लिए हो रही ब्राहमणों पर राजनीति
punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 11:26 AM (IST)

जौनपुरः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोरखपुर के सांसद व फिल्म अभिनेता रविकिशन ने कहा कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि वह जनसंख्या नियंत्रण बिल का पुरजोर विरोध करेगी। रविकिशन ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि आज जो लोग वोट के लिए ब्राहमण की राजनीति कर रहे है उन लोगो के राज में सबसे अधिक शोषण ब्राहमणों का हुआ है, ब्राहमण के बेटियों का धर्मातंरण हुआ है। इन लोगों ने उन्हें भी यश भारती सम्मान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि आज केन्द्र और राज्य में ब्राहमणों के उच्चतम पदो पर रखा गया, हर वर्ग के लोगों को उसके ओहदे के हिसाब से शिक्षा के हिसाब से काबलियत के हिसाब से पद दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग जो ब्राहमणों राजनीति कर रहे है कुछ यंग लड़के है जो सौ से तीन सौ की संख्या है ये लोग भूल गए है कि इसी पार्टी द्वारा कहा गया था तिलक तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार। सांसद ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अब कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनकर टहलेगें। राहुल कहते है कि उन्हे यूपी का आम नही पसंद है जबकि मै कहता हूं कि यूपी को कांग्रेस पसंद नही है। इसलिए आप वायनाड चले गये।