Fourth Phase Election: सबसे पहले वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डाला वोट, शाहजहांपुर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 08:19 AM (IST)

शाहजहांपुर: प्रदेश में चौथे चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से ही किया जा रहा है। वहीं, शाहजहांपुर में मतदान के लिए 2481 मतदान बूथ बनाए गए हैं। यहां पर 2328209 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना डोरमोंस स्कूल स्थित बूथ में सुबह सात बजे ही मतदान करने पहुंच गए। 

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के साथ ही ददरौली विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन लोकसभा सीटों पर 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 2019 में भाजपा ने इन सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static