मुरादाबाद: पूजा-पाठ का विरोध कर तीन तलाक की धमकी देने वाले पति पर FIR

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 04:07 PM (IST)

मुरादाबाद: प्रेम जाल में फंसाकर 6 महीने पहले एक युवती से निकाह कर लेने के बाद पूजा-पाठ का विरोध कर उसका पति आए दिन उसे प्रताड़ित करता था और तीन तलाक की धमकी भेज देता था। प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने शनिवार को बिलारी थाना में तहरीर देकर पति को नामजद किया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर थाने में प्रार्थना पत्र लेकर हाजिर हुई थी। महिला ने थानाध्यक्ष को आपबीती सुनाई।

PunjabKesari
शादी के कुछ दिन ठीक-ठाक रहा
पीड़ित महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति अजीम पुत्र मोहम्मद रफी 6 महीने पहले जालसाजी से उसके साथ प्रेम प्रसंग किया। तमाम सपने दिखाकर जिंदगी साथ जीने का वादा कर उसके साथ निकाह भी कर लिया। शादी के कुछ दिन ठीक-ठाक रहा उसे हिमाचल प्रदेश भी ले गया था। लेकिन फिर कुछ समय बाद उसका पति उसे यातनाएं देनी शुरू कर दी। अजीम उसे पूजा-पाठ नहीं करने देता है।

मां-बहन-भाई करते हैं प्रताड़ित
उन्होंने बताया कि अजीम की मां नसीमा जहां, बड़ा भाई वसीम, बहन साहिब व बहनोई मुराद अली भी उसे प्रताड़ित करते हैं। विवाहिता ने पुलिस को बताया है कि वह चार माह की गर्भवती है। पति अजीम और उसके ससुराल वाले इस बात को जानते भी हैं।

मुरादाबाद: छह महीने पहले निकाह बाद पूजा-पाठ का विरोध कर तीन तलाक की धमकी देने वाले पति पर एफआईआर

आरोपी की तलाश में सक्रिय की गई पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके पति असीम के विरुद्ध बिलारी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की जानकारी में आया है कि आरोपी ने करीब 6 महीने पहले युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उससे निकाह कर लिया था और अब उसे तलाक देने की धमकी दे रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static