उत्पाती कावड़ियों पर FIR दर्ज, शराब की दुकान पर बोला था धावा...कांवड़ मार्ग पर थी मॉडल शॉप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 07:56 PM (IST)

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट ट्रांस हिंडन जोन अंतर्गत आने वाले साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर इलाके की ओम मार्केट में स्थित सोमवार शाम शराब के ठेके पर हमला करने के मामले में युवती समेत पांच कावड़ियों पर साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। ठेके पर तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ कांवड़िये ईंट से ठेके का शीशा तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधिकारी दौड़े और कांवड़ियों को किसी तरह समझाकर शांत कराया था।
PunjabKesari
दरअसल, कल यानि मंगलवार को जिले के वाइन शॉप कांवड़ मार्ग पर पड़ रही थी। अचानक कांवड़ियों के समूह को ये शॉप दिखाई दे गई, जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।  वायरल वीडियो में कांवड़िए बोल-बम के जयकारे लगा रहे हैं. इस दौरान एक कांवड़िए ने सड़क से पत्थर उठाया और दूसरे को पकड़ा दिया। इसके बाद दूसरे कांवड़िए ने वो पत्थर वाइन शॉप पर दे मारा, जिससे उसका शीशा टूट गया।

 

वहीं, इस घटना को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया था कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक पर्दे के अंदर संचालित हो रहे वाइन शॉप में कुछ कावड़ियों के द्वारा पर्दे फाड़ने एवं काउंटर में तोड़ फोड़ करने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की गई। घटना की जानकारी करने पर यह पता चला कि वाइन शॉप को बंद कराने को लेकर यह विवाद हुआ था। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static