Pratapgarh News: छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में प्राथमिकी दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 03:22 AM (IST)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना हथिगवां पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर 3 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्र ने बताया कि प्रयागराज जिले के लालगोपालगंज की रहने वाली नाबालिग किशोरी ने आरोप लगाया है कि 26 सितंबर की सुबह वह कालेज आ रही थी कि कस्बे का युवक बाइक लेकर उसको रास्ते में मिला और उससे कहा कि उसकी मां को जहरीले जन्तु नें काट लिया है और वह कुण्डा चिकित्सालय में भर्ती है। एएसपी ने तहरीर के हवाले से बताया कि युवक ने चिकित्सालय ले जाने के बहाने छात्रा को बाइक पर बैठा लिया और इधर आगे बाइक लिए उसके दो दोस्त और मिल गएl उन्होंने बताया कि आरोप है कि तीनों युवक छात्रा को देशराज इनारा जंगल में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कियाl
मिश्र ने कहा कि पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर जिला प्रयागराज के थाना नवाबगंज क्षेत्र के कृष्ण नगर निवासी मोनू एवं रवि कुमार और थाना हथिगवां के रामपुर निवासी सुनील उर्फ़ अट्टू सहित तीनों आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म समेत संबंधित धाराओं में शनिवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh Vrat: रवि प्रदोष पर अवश्य करें ये काम, खुशियों से भर जाएगी तिजोरी

Gita Jayanti ke Upay: श्रीकृष्ण का आशीर्वाद चाहते हैं तो गीता जयंती पर यह करना न भूलें

Margashirsha Amavasya: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय

मायावती की अध्यक्षता में कल होगी बसपा की अहम बैठक, तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा; लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति