Ballia News: किसान की पिटाई के आरोप में 4 लेखपालों समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2023 - 03:42 PM (IST)

Ballia News: यूपी में बलिया जिले के बांसडीह तहसील में खतौनी का सत्यापन करने को लेकर कथित रूप से एक किसान की पिटाई के मामले में 4 लेखपालों समेत 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे पहले एक लेखपाल ने उक्त किसान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
PunjabKesari
4 लेखपाल समेत 6 लोगों के पर मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के करम्मर गांव निवासी राजेश सिंह शुक्रवार को दोपहर बांसडीह तहसील में खतौनी का सत्यापन कराने गए थे। इस दौरान उनकी लेखपाल से विवाद व मारपीट हो गई। इस मामले में लेखपाल राजेश राम की शिकायत पर राजेश सिंह के विरुद्ध शुक्रवार की रात भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया और एक अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया। किसान के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक आक्रोशित हो गए तथा उन्होंने बांसडीह तहसील में धरना दिया।
PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- कौन हैं वाराणसी की लखपति दीदी? ठुकराया PM मोदी के चुनाव लड़ने का प्रस्ताव...बनीं दूसरों के लिए मिसाल


मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव नारायण वैस ने बताया कि उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। उन्होंने बताया कि राजेश सिंह की शिकायत पर शनिवार की रात्रि चार लेखपाल सहित कुल छह व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद और अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static