एक्शन में UP पुलिस, योगी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी मामले में सपा समर्थकों पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 05:03 PM (IST)

बलिया: योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी के सिलसिले में बरेली के नगरा थाने में समाजवादी पार्टी के 29 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने शनिवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता शशि चौरसिया की शिकायत पर शुक्रवार शाम नगरा थाने में चार नामजद और 25 अज्ञात सपा समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर कस्बे में सपा-सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवार हंसू राम की जीत पर जुलूस निकाला गया और नारेबाजी की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जुलूस में  योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। वैसे ने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static