CM योगी के आदेश पर पूर्व भाजपा विधायक समेत 7 लोगों पर FIR, जमीन कब्जाने का आरोप...सपा नेता भी शामिल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:54 PM (IST)
कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी ): यूपी के कौशांबी जिले में अवैध तरीके से दस्तावेजों की हेराफेरी कर मकान कब्जाने के आरोप में पूर्व विधायक भाजपा संजय गुप्ता व पूर्व चेयरमैन सपा नेता कैलाश चंद्र केसरवानी सहित 7 लोगों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कोखराज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद पूर्व विधायक भाजपा संजय गुप्ता ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी ।
कोखराज थाना इलाके के नगरपालिका भरवारी की रहने वाली 73 वर्षीय राजदुलारी पत्नी स्व0 उमाशंकर ने CM जनता दरबार में पहुंचकर शिकायत की थी कि भरवारी स्थित उसके मकान पर कुछ लोगों अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है जिसमें पूर्व विधायक संजय गुप्ता का भी हांथ है। जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर पूर्व विधायक व पूर्व चेयरमैन सपा नेता कैलाश चंद्र केसरवानी सहित 7 लोगों पर कोखराज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया।
मामले को लेकर संजय गुप्ता का कहना था कि जिस महिला ने उनके ऊपर यह आरोप लगाया है वह भरवारी के रहने वाली है और उनका मकान को लेकर अपने परिवार के लोगों से विवाद चल रहा है जिससे मेरा दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं। मेरी बढ़ते कद को लेकर मेरे राजनीतिक विरोधियों ने मिलकर साजिश के तहत यह एफआईआर दर्ज करवाई। इस पूरे प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है जिन लोगों ने मुझ पर गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कराई है मैं उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा।

