दर्दनाक: दिल्ली से लखनऊ जा रही बस में लगी आग, 4 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 09:33 AM (IST)

मैनपुरीः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां करहल क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद बस में आग लग गई। इस दौरान बस सवार 4 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

PunjabKesariपुलिस ने बताया कि रविवार देर रात करीब एक बजे दो प्राइवेट बसें दिल्ली से लखनऊ की ओर आ रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या-77 पर करहल क्षेत्र में एक बस का टायर फट गया और उसके पीछे आ रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में बस में सवार लोगों में से 4 की जलने से मौत हो गई, जबकि 3 को बचा लिया गया।

PunjabKesariपुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। वही, घटना की जानकारी पाकर करहल मैनपुरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static