हाईटेंशन तार टूटने से घर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 04:37 PM (IST)

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में हाई टेंशन तार टूटकर गिरने से आग लग गई। घर में आग लगी देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक थाना टूंडला क्षेत्र के एटा रोड पर स्थित राधानगर कॉलोनी में हाईटेंशन तार टूटकर घर की छत पर गिर गई। जिससे घर में भयंकर आग लग गई। लोगों का कहना है कि टीवी, फ्रिज, कूलर और पूरे घर की वायरिंग जल जाने से लाखों का नुकसान हो गया है।

साथ ही लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के जेई से लेकर किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static