झोपड़ी में आग लगने से मासूम की जिंदा जलकर मौत, बचाने की कोशिश में पिता गंभीर रुप से झुलसा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 03:06 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में मछलीशहर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में झोपड़ी में आग लगने से उसमें सो रहे एक बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से झुलस गया। इस दौरान तीन मवेशी भी जिंदा जल गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस के अनुसार जिले में मछलीशहर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी विजय बहादुर गौतम रोज की तरह खाना खाने के बाद झोपड़ी में सो गए। रात लगभग 12 बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें सो रहे सभी लोग बाहर निकल गए, लेकिन उनका पुत्र विक्रम गौतम (8) अंदर ही रह गया। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी । उसे जब तक निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी।
इसके साथ ही बगल की झोपड़ी में बंधा एक बछड़ा, एक पड़िया व एक बकरा भी जल गए। दो भैंस व एक गाय भी बुरी तरह से झुलस गई। आग से झोपड़ी में रखी खाद्य सामग्री, चारपाई, कपड़ा व कुछ रुपए भी जल गए। इसके साथ ही विजय के भाई उदयराज गौतम व अमर बहादुर गौतम का भी झोपड़ा जल कर खाक हो गया। सुबह पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके का निरीक्षण किया।