लाखों का नुकसान: भदोही में रेडीमेड कपड़े के शोरूम में आग, सूचना के दो घंटे देरी से पहुंची दमकल की गाड़ी

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2023 - 02:37 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज नगर के पश्चिम मोहाल स्थित रेडीमेड शोरूम में रविवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम मोहन में रेडीमेड कपड़े की दुकान में रात्रि में लगी आग से नुकसान हुआ है। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका।        

बताया जाता है कि नगर के पूरे रधुनाथ निवासी अनिल कुमार की रेडीमेड का शोरूम पश्चिम मोहल में रोहित मोदनवाल के मकान में है। रविवार की रात गणेश लक्ष्मी का पूजन कर प्रतिष्ठान बंद कर लोग घर चले गए। रात के लगभग 12 बजे सड़क पर टहल रहे बच्चों की निगाह पड़ी तो देखा प्रतिष्ठान से धुुंआ निकल रहा था। शोर शराबा पर मकान मालिक समेत मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए और अनिल अग्रहरि को घटना की सूचना दी। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस व दमकल कर्मियों को भी सूचना देकर आग बुझाने में जुट गए।  घटना के लगभग दो घंटे के बाद दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

बताया जाता है कि उक्त प्रतिष्ठान के दूसरे माले पर मकान मालिक का परिवार भी रहता था। अगलगी के बाद अगल-बगल के सटे छतों से पूरा परिवार बाहर निकल कर अपने आप को सुरक्षित किया। अनिल अग्रहरि ने बताया लगभग 7 लाख रुपए का उनका समान जला है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स डटे रहे। आग लगी के कारणों का पता नहीं चल सका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static