Firozabad News:  जमीन पर कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम पर हमला, शिकायतकर्ता की मौत, दो कांस्टेबल घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 10:07 AM (IST)

फिरोजाबाद: जिले के थाना नारखी के गांव गढ़ी कल्याण में मंगलवार शाम एक व्यक्ति द्वारा नीलामी में खरीदी गई जमीन को लेकर विवाद के दौरान कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम पर दूसरे पक्ष के दबंगों ने हमला कर दिया जिसमें शिकायतकर्ता की मौत हो गई, जबकि दो महिला कांस्टेबल घायल हो गईं।

PunjabKesari

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना नारखी के क्षेत्र फतेहपुरा निवासी लगभग 60 वर्षीय जगदीश ने 2003 में थाना नारखी के गांव गढ़ी कल्याण में कई बीघा जगह नीलामी में ली थी जिस पर विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जगदीश की शिकायत पर तहसीलदार सदर पुष्कर सिंह पुलिस बल के साथ कब्जा दिलाने पहुंचे। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जब तहसीलदार जगह की माप करा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के नेत्रपाल व इंद्रवीर सहित कई लोगों ने शिकायतकर्ता जगदीश के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इसी दौरान वहां खड़ी दो महिला कांस्टेबल राधारानी व कोमल मामूली रूप से घायल हो गईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हमलावरों में शामिल नेत्रपाल व इंद्रवीर सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मौके पर पुलिस बल की तैनाती के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static