Firozabad News: फिरोजाबाद के काठ बाजार में भीषण आग से दर्जनों दुकानें खाक, रेस्क्यू में लगीं 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 11:01 AM (IST)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में रामलीला मैदान के पास काठ बाजार में रविवार तड़के भीषण आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)आशीष तिवारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: आग तड़के लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर लगी और तेजी से पूरे बाजार में फैल गई। उन्होंने बताया कि लगभग दमकल की पहली गाड़ी 4 बजकर 30 मिनट पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। हालांकि बाद में 7 और गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। एसएसपी ने बताया कि सुबह 8 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:-  

PET परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का कर रहे थे इस्तेमाल, यूपी STF ने अलग-अलग जिलों से पकड़े 10 मुन्ना भाई
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023) में अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार आरोपियों को परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस, सॉल्वर आदि सहित अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया गया था। बयान के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरोह के सरगना दीपक कुमार पटेल और अजय कुमार पटेल के रूप में हुई । दीपक कुमार पटेल को प्रतापगढ़ से और अजय कुमार पटेल को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों में प्रतापगढ़ से गिरफ्तार दिलीप, उन्नाव से गिरफ्तार सुजीत कुमार, बांदा से गिरफ्तार पंकज कुमार, वाराणसी से गिरफ्तार जितेंद्र कुमार वर्मा, कानपुर से गिरफ्तार अनुराग कुमार, नोएडा से गिरफ्तार रवींद्र सिंह और मथुरा से गिरफ्तार उदयवीर सिंह शामिल हैं। 

Ayodhya News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम लला का किया दर्शन-पूजन, विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुक्ति के लिए 500 वर्षों तक संघर्ष हुआ है। अयोध्या में रामभक्तों का खून भी बहा है। अब इस समय नरेन्द्र मोदी के सरकार में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसमें 22 जनवरी को रामलला के जन्म स्थान पर नूतन विग्रह विराजमान होने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी और बहुत सारे मंदिर बनने वाले हैं। राम मंदिर राष्ट्र की एकता व अखण्डता का प्रतीक होगा। राम मंदिर में अभी तक दस हजार श्रद्धालु आते थे जो अब करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या रामलला का दर्शन करने आयेंगे, जिससे रोजगार बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static