Firozabad: ओवर ब्रिज पर धूं-धूं कर जल उठी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, मची-चीख पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 06:23 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओवर ब्रिज पर परिवहन निगम की एक बस में अचानक आग लग गई। इससे मची अफरा तफरी के बीच यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में ओवर ब्रिज पर दोपहर की तपती धूप में अचानक बेवर डिपो की रोडवेज बस में आग लग गई। बस चालक और कंडक्टर ने यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस आगरा से बेवर की ओर जा रही थी। बस में 30 सवारियां और चालक परिचालक सवार थे।
परिचालक संजीव कुमार ने बताया कि बस का डीजल टैंकर खुल कर नीचे गिर गया। गर्मी के कारण डीजल टैंक में आग लग गई। आग देखकर घबराये यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। कुछ यात्रियों ने घबराहट में अपना सामान भी बस के अंदर छोड़ दिया। देखते ही देखते बस पूरी तरह जल गयी। यात्रियों को दूसरी बसों से रवाना कर दिया गया। इस घटना के कारण करीब एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो पर यातायात प्रभावित रहा।