Firozabad News: पति के साथ अस्पताल जा रही महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 03:41 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले (Firozabad News) के तिलक नगर इलाके में शनिवार सुबह अस्पताल जा रही एक महिला को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। आनन-फानन में महिला का पति उसको लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला को 3 गोलियां मारी गई थी। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें....
- Bhadohi Crime News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चार साल से फरार कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार
- देवर पर आया भाभी का दिल, अवैध संबंध में पति बना कांटा तो चूहे मारने की दवा खिलाकर मार डाला
क्या कहती है पुलिस?
घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया तिलक नगर निवासी उमा देवी (35) बीमार थी और अपने पति के साथ पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास अस्पताल जा रही थी। मिश्रा के मुताबिक, उमा धीमी गति से चल रही थी, जिसके चलते उसका पति उससे थोड़ा आगे निकल गया। उन्होंने बताया कि तिलक नगर क्षेत्र में ही मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उमा को सिर में गोली मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी। उन्होंने बताया कि उमा का पति उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें....
- सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन के सामने रख डाली ऐसी शर्त, सीधा थाने पहुंच गई दुल्हन, सुनकर पुलिस कर्मी भी...
- तेजाब फेंकने के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, प्रशासन ने जब्त की 37.12 लाख की संपत्ति
CCTV खंगाल रही पुलिस
कुमार के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।