100 से अधिक बार काशी आने वाले पहले CM योगी, अब तक 92 बार बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 12:15 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने से पहले श्री योगी ने काशी के दोनों बड़े मंदिरों में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने षोडषोपचार विधि से श्रीकाशी विश्वनाथ का पूजन अर्चन किया।       
PunjabKesari
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दोनों कार्यकाल में अब तक काशी के 100 से अधिक दौरे किए हैं। इतना ही नहीं वह 92 बार विश्वनाथ दरबार में मत्था टेक चुके हैं। उन्होंने इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन किया और दुनियाभर से आने वाले आस्थावान सनातनधर्मियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।       
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने आगामी 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ पर यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static