मैं तो सुपरमैन! स्कूल के फर्स्ट फ्लोर की रेलिंग पर चढ़ा, फिर मासूम ने लगा दी छलांग...Video Viral

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 12:21 PM (IST)

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में एक स्कूल में तीसरी में पढ़ने वाले छात्र ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र सुपरमैन जैसे वीडियो से प्रेरित था।

आपको बता दें कि यह मामला जिले के किदवई नगर इलाके के एक स्कूल की है। जहां बच्चे स्केटिंग सीख रहे थे। पहली मंजिल पर खड़ा कक्षा तीन का छात्र इसे देख रहा था। अचानक वो जाली पर चढ़ा और फर्श पर कूद गया।  इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।  इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया और आनन-फानन उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

 

वहीं, बताया जा रहा है कि बिल्डिंग से छलांग लगाने वाला बच्चा 8 साल का है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। जब दोपहर करीब 1 बजे स्कूल की पहली मंजिल पर बच्चा खड़ा था और वहां से नीचे स्केटिंग कर रहे बच्चों को देख रहा था। इसी दौरान बच्चा रेलिंग के पास मौजूद कूड़ेदान को पलट देता है और उसके ऊपर चढ़कर छज्जे की जाली पर खड़ा हो जाता है। जब तक नीचे मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक बच्चे ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static