अंग्रेजी हुकूमत के बाद पहली सरकार बनी है जिसने मंडी तोड़ने का काम किया: ओम प्रकाश सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 10:41 PM (IST)

गाजीपुरः जिले के जमानिया विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आजादी के पहले और आजादी के बाद जितना किसानों के साथ ज्यादती, अत्याचार और जुल्म हुआ है उतना किसी के साथ नहीं हुआ। कोई जाति के नाम पर कोई धर्म के नाम पर अपना अपना उल्लू सीधा करता रहता है लेकिन किसानों का दुर्भाग्य है कि इनकी न तो कोई जाति होती है और न ही धर्म।

The NCRB report, however, did not reveal the reasons for the said farmer suicides

आज भी कोई अगर सबसे अधिका आत्महत्या कर रहा है तो वह है किसान
ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि आज भी कोई अगर सबसे अधिक आत्महत्या कर रहा है तो वह किसान है। गांव में किसान का बेटा सबसे अधिक परेशान है। किसान का बेटा सेना में नौकरी पाता था लेकिन वहां भी 4 साल की नौकरी कर दी गई है। कोई भी पैरामिलिटरी की नौकरी नहीं हो रही है। स्टेट पुलिस में भी भर्ती कभी कभी हो रही है।

20 farmers who committed suicide after AAP formed the government in Punjab - BJP - Bathinda News in Hindi
भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है जिसने मंडी तोड़ने का काम किया
सपा विधायक ने आगे कहा कि जब दुनिया सोती है तो किसान का बेटा सरहद की रखवाली करता है। दुर्भाग्य ये है कि केंद्र में सरकार के 10 साल होने वाले हैं और फायदा व्यापारियों को हो रहा है। आजाद भारत में मंड़ी का एक कंसेप्ट है। किसान मंड़ी में उचित मूल्य मिलने की अपेक्षा करता है लेकिन अंग्रेजों के बाद पहली हुकूमत भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है जिसने मंडी तोड़ने का काम किया। इनका (भाजपा) जो काम करने का तरीका है अपने लोगों को फायदा पहुंचाने का है। इनका किसानों से कोई मतलब नहीं है। किसानों से कोई लेना देना नहीं। 10 साल में अगर कोई सबसे अधिक परेशान हुआ है तो वह किसान है।

बोरी से खाद हो रहे गायबन
इस दौरान सपा विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की बोरी से खाद गायब हो रहे हैं। जिस बोरी में 50 किलो खाद आता था अब उसमें कम कर दिया गया है। गौरतलब है कि पहले यूरिया की बोरी में 50 किलो खाद आती थी जिसमें 5 किलो की कटौती की गई है। अब 50 के बदले 45 किलो की बोरी मिल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static