ओशो का प्रवचन सुन दो दोस्तों ने दी जान, मरने से पहले वॉट्सऐप स्टेटस लगा लिखा- मृत्यु ही सत्य है

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 06:37 PM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो दोस्तों ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस लगाकर लिखा था कि "मौत ही सत्य है"। दोनों दार्शनिक ओशो का प्रवचन सुनते थे। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि अभी दोनों ने ऐसा क्यों किया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।

घटना जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के कर्बला मैदान की है। यहां बीते मंगलवार को टरननगंज के नुमाइश मैदान इलाके के निवासी अमन वर्मा ने अपने साथी बालेन्द्र पाल (आलमपुर निवासी ) के साथ कर्बला के मैदान में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मैदान में जाकर सबसे पहले दोनों ने ओशो का प्रवचन सुना था और उसके बाद जहर खा लिया। जिससे बालेंद्र की तो मौके पर मौत हो ही गई, जबकि अमन की हालत बिगड़ने लगी गई। इसी कड़ी में अमन ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। बेटे की बात सुन मौके पर पहुंचे परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए। यहां इलाज से पहले ही अमन ने दम तोड़ दिया।

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि दोनों ही दोस्त थे और एक साथ ओशो को सुनते थे और उनसे काफी प्रभावित थे। वह अक्सर कर्बला के मैदान में जाते रहते थे। मरने से पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाए था। जिसमें उन्होंने मरने की बातें लिखी थी। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें.....
रॉबर्ट्सगंज में गृह मंत्री अमित शाह की रैली, बोले- PoK हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे   

रॉबर्ट्सगंज में गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में दो खेमे बने हैं, एक ओर नरेन्द्र मोदी जी हैं और दूसरी ओर दो शहजादे (राहुल बाबा-अखिलेश यादव) हैं। इन दोनों के बीच सोनभद्र वालों को तय करना है कि देश की कमान किसे सौंपना है। एक ओर ये सपा-कांग्रेस हैं, जिन्होंने 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं। दूसरी ओर भाजपा और अपना दल है, जिसके नेता मोदी जी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इनपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static