पहले बातों से बनाई जान पहचान, फिर 8 महीने के बच्चे को लेकर रफूचक्कर हुई महिला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 02:03 PM (IST)

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुुरादाबाद में पुलिस की नाक के नीचे से एक 8 महीने के बच्चे की चोरी होने से हड़कंप मच गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
PunjabKesari
दरअसल, मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र में रहने वाली रानी का अपने पति हनीफ से विवाद चल रहा है। रानी अपने पति को छोड़कर अपने 8 माह के बेटे हसन के साथ कभी रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में तो कभी रोडवेज बस अड्डे के वेटिंग रूम में रह रही थी।

रात रानी के मुताबिक उसे एक महिला और पुरुष मिले। उन्होंने उससे जान पहचान बनाई और रात को उसे कोई नशीली दवाई पानी में मिलाकर पिला दी, जब वो वहीं फर्श पर लेट गई, तो उसके बेटे को रात 11:22 पर रोडवेज चौकी के आगे से सोते हुए महिला व पुरुष चुराकर ले गए।

रानी की शिकायत पर थाना गलशहीद पुलिस ने अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static