पहले मतदान, फिर ससुराल...शादी के बाद पोलिंग बूथ पहुंची दुल्हन, फिर हुई विदाई
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 05:14 PM (IST)

हाथरस: हाथरस जिले के सादाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में एक बूथ पर नई नवेली दुल्हन विदा होने से पहले अपना वोट डालने पहुंची। कृष्ण नगर की रहने वाली डोली की बारात बुधवार की रात को ही आई थी। गुरुवार सुबह उसकी विदाई होनी थी, लेकिन डॉली ने विदाई से पहले अपने सबसे बड़े अधिकार मतदान का इस्तेमाल करने का प्रण लिया। वोट डालने के बाद दुल्हन ससुराल के लिए विदा हुईं। डॉली ने नए जीवन की शुरूआत से पहले मताधिकार प्रयोग करने पर खुशी व्यक्त की है।
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के 38 जिलों में वोटिग जारी है। दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायू शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फरूर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में लोग वोट डाल रहे हैं।
दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। दूसरे चरण में 39,146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.92 करोड़ मतदाता करेंगे। मतदान केंद्रों पर पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 111 कंपनियां तैनात रहीं। मतदान समाप्त होने के बाद 13 मई शनिवार को मतगणना कराई जाएगी।