हाईकोर्ट ने दूसरी पत्नी की अपील किया खारिज, कहा- दूसरी शादी को अमान्य घोषित कर सकती है पहली पत्नी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 03:32 PM (IST)

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 11 के तहत पति की दूसरी शादी को शून्य घोषित करने के लिए पहली पत्नी के अधिकार को बरकरार रखा है। उक्त आदेश न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर की खंडपीठ ने गरिमा सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया।

PunjabKesari

हिंदू विवाह अधिनियम एक सामाजिक-कल्याणकारी कानून
न्यायालय ने माना कि हिंदू विवाह अधिनियम एक सामाजिक-कल्याणकारी कानून है, जिसका उद्देश्य पहली पत्नी के अधिकारों की रक्षा करना है। मौजूदा मामले में दूसरी पत्नी ने यह दावा करते हुए हाईकोर्ट का रुख किया कि पहली पत्नी हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 11 के तहत दूसरी पत्नी और उसके पति (मृतक) के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर सकती। अतः अदालत के समक्ष यह प्रश्न था कि क्या पहली पत्नी पति के दूसरे विवाह को अमान्य घोषित करने के लिए अधिनियम की धारा 11 और 17 के तहत मामला दर्ज कर सकती है?

PunjabKesari

हिंदू विवाह अधिनियम का उद्देश्य बहुविवाह की प्रथा को खत्म करना
सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद इसी न्यायालय के एक मामले का हवाला देते हुए कोर्ट ने कहा कि पहली पत्नी के पास हमेशा पति की दूसरी शादी को अमान्य घोषित करने के लिए मुकदमा दाखिल करने का उपाय होता है। हिंदू विवाह अधिनियम का उद्देश्य बहुविवाह की प्रथा को खत्म करना था। अदालत ने दूसरी पत्नी की अपील को खारिज कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static