नोएडा में बाढ़ का अलर्ट, हिंडन नदी में बढ़ रहा जलस्तर, 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 04:54 PM (IST)

Noida News: नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने हिंडन नदी में बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर निचले इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है। दरअसल नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद शनिवार को निचले इलाकों के कई घर पानी में डूब गए। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और स्थिति का जायजा लेकर अलर्ट जारी किया। इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने नदी में पानी का बहाव बढ़ने के चलते हिंडन के साथ-साथ निचले इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
UP Politics: राजस्थान सरकार की इस योजना पर मायावती ने उठाए सवाल, बोलीं- 'अपने पूरे कार्यकाल में कुंभकर्ण की नींद सोती रही गहलोत सरकार'
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को नदी का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी जारी होने के बाद पांच गांवों के करीब 200 लोगों को शनिवार को राहत शिविरों में पहुंचाया गया जहां पर प्रशासन की ओर से खाने पीने और स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था की गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि काली नदी से लगातार हिंडन में पानी छोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा है।
यह भी पढ़ेंः Lucknow News: सरकारी खजाने को हानि पहुंचाने के आरोप में 8 आरोपियों को 3 साल की सजा
हिंडन नदी के खतरे का निशान 205.80 मीटर हैः DM
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद बैराज पर हिंडन नदी के खतरे का निशान 205.80 मीटर है और इस समय नदी का जल स्तर 200.65 मीटर है। गौतमबुद्ध नगर जिला हिंडन और यमुना नदियों के बीच स्थित है। जिले में हाल ही में यमुना नदी के किनारे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी जिससे करीब 550 हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो गई और हजारों लोग और मवेशी प्रभावित हुए थे। 13 जुलाई के बाद, यमुना 208.66 मीटर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद धीरे-धीरे कम हो रही थी, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में जल स्तर में मामूली उतार-चढ़ाव हुआ है।