UP में बाढ़ और बारिश ने बरपाया कहर, 24 घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 12:34 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बाढ़  और बारिश का कहर जारी है। सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि बीते 24 घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ के कारण 73,289 लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं।

PunjabKesariप्राधिकरण की परियोजना निदेशक अदिति उपराव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों फर्रुखाबाद, फैजाबाद, बिजनौर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर व पीलीभीत के 141 गांवों में राहत कार्य तेज करा दिए गए हैं। बाढ़ से घिरे 15,197 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

PunjabKesariगोंडा में घाघरा का जल स्तर खतरे के निशान से 64 सेमी तथा गल्गिन ब्रिज के पास घाघरा का जल स्तर 67 सेमी ऊपर है। बलरामपुर में राप्ती नदी 10 सेमी घतरे के निशान से ऊपर है। मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा तहसील में फीका नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बस्ती में घाघरा तो देवरिया में राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static