मिठाई की दुकान पर छापा मारने के बहाने मिठाई खाती दिखी खाद्य विभाग की टीम

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 06:43 PM (IST)

मऊः होली या दीपावली का त्यौहार आते ही खाद्य विभाग टीम मिठाई की दुकानों पर चेकिंग करने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन खाद्य विभाग चेकिंग के बजाय मिठाई की दुकानों पर मिठाई खाती नजर आती है।

पूरा मामला मऊ जिले के सहादतपुरा इलाके में स्थित राजवती स्वीट्स का है, जहां आज खाद्य विभाग की टीम ने राजवती स्वीट्स पर छापा मारा, हालांकि मीडिया को देख खाद्य विभाग की टीम ने राजवती स्वीट्स से मिठाइयों के 2 सेम्पल लिए और मिठाई के कारखाने में मिठाइयों को चेक किया। वहीं जब मीडिया चली गई तो खाद्य विभाग की टीम ने राजवती स्वीट्स की दुकान में कार्रवाई करने के बजाय मिठाई खाती नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस बारे में खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर आरके दीक्षित ने बताया की होली का त्यौहार है और त्यौहार को देखते हुए हम लोग राजवती स्वीट्स सहित कई मिठाइयो के दुकानों पर छापा मार रहे है। साथ ही सभी मिठाइयो की दुकानों का सेंपल भी ले रहे है। हमने राजवती स्वीट्स की दुकान से दो सेम्पल लिए है। हम लोग हमेशा इस की कार्यवाई करते रहते है और इन सबका सेम्पल लेकर फारेंसिक लैब भेज देते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static