बस्तीः आमदनी दोगुनी और खेती की नवीन तकनीक की जानकारी के लिए 10 जून से लगेगी किसान पाठशाला

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 12:23 PM (IST)

 

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती में किसानों की आमदनी दोगुनी करने और खेती की नवीन तकनीक की जानकारी देने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर दस जून से किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। अधिकारिक सूत्रो ने सोमवार को यहां बताया है कि जिले में द मिलियन फारमर्स स्कूल किसान पाठशाला में किसानों को कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ खेेती के नये प्रयोग के विषय में जानकारी देंगे।

किसान पाठशाला का पहला चरण दस जून से 13 जून तथा दूसरा चरण 17 जून से 20 जून तक चलेगा। इसमें जिले के 139 किसान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि किसान पाठशाला में जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निदेशक रेशम, मुख्यपशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मतस्य, उपनिदेशक दुग्ध, जिलाकृषि अधिकारी, भूमिसनरण अधिकारी, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण किसानों को खेती किसानी के अलावा उनके अधिकारों की भी जानकारी देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static