विदेशी छात्रा ने संस्कृत विश्वविद्यालय को किया टॉप, गोल्डमेडल देकर राज्यपाल ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 08:17 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश का वाराणसी जिला शिक्षा के क्षेत्र में 21वीं सदी में भी देश को विश्व गुरू के रूप में आग बढ़ाने का कार्य कर रहा है। आज भी यहां पर हजारों की संख्या में विदेशी से छात्र अध्ययन करने के लिए आते है। स्पेन की मूल निवासी मारिया रूईस काशी से संस्कृत की पढ़ाई एवं मिमांसा में विशेषज्ञ बन कर अपने देश में एक आदर्श स्थापित करना चाहती है। दीक्षा समारोह में गोल्डमेडल पाने वाली मरिया को भारतीय संस्कृति से इतना प्रेम लग गया है कि वह वह भारतीय संस्कृति को और गहराई से समझने के लिए पीएचडी करने जा रही हैं।

बता दें कि मरिया ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संस्कृत में पूर्व मीमांसा विषय से आचार्य की डिग्री लेने के विश्वविद्यालय में टॉप किया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मरिया को गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उनका कहना है कि पूरे विश्व का ज्ञान लेना है तो भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत पढ़ें । मरिया ने बताया कि उन्होंने शास्त्री (स्नातक) की। उन्होंने आचार्य द्वितीय खंड की छात्रा रही हैं। उनकी तमन्ना PHD कर संस्कृत का पताका पूरे विश्व में फहराने की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static