Noida News: पूर्व आईआईएस अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, संपत्ति विवाद में पत्नी का गला घोंटने का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 11:52 PM (IST)

Noida News: गौतमबुद्धनगर की एक अदालत ने अपनी पत्नी एवं उच्चतम न्यायालय की वकील की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के 62 वर्षीय पूर्व अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि उनकी हत्या संपत्ति विवाद में की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
पुलिस के अनुसार, आरोपी नितिन नाथ सिंह ने रविवार सुबह नोएडा के पॉश सेक्टर 30 स्थित अपने घर में तीखी बहस के बाद अपनी पत्नी रेणु सिन्हा (61) की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि सिंह को अपने घर के एक स्टोर रूम में 10 घंटे से अधिक समय तक छिपे रहने के बाद सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया था। सेक्टर 20 थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि सोमवार शाम को उन्हें जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि पति उस घर को बेचना चाहता था जहां वे रह रहे थे, जबकि पत्नी ने इस पर आपत्ति जताती थी, जिसके कारण उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे। घर की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये है मामला रविवार को उस समय सामने आया जब रेणु के भाई अजय कुमार ने पुलिस से संपर्क कर कहा कि उनकी बहन फोन नहीं उठा रही हैं और उनके घर पर ताला लगा हुआ है।