Video: पूर्व डकैत सीमा परिहार को 4 साल की जेल, अपहरण-फिरौती केस में 3 लोगों को भी मिली सजा
punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 08:33 PM (IST)
औरैया: (Auraiya) की कोर्ट ने दोषी मानते हुए सीमा परिहार (Seema Parihar ) और उनके साथियों को 4-4 साल की सजा ( Saza ) और 5-5 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है... चंबल के बीहड़ में दस्यु सुंदरी के नाम से चर्चित सीमा परिहार को 30 साल पुराने अपहरण के एक मामले में सजा सुनाई गई...औरैया की कोर्ट ने दोषी मानते हुए सीमा परिहार और उनके साथियों को 4-4 साल की सजा और 5-5 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है... बता दें कि बीते मंगलवार को कोर्ट ने सीमा परिहार सहित 4 आरोपियों को दोषी करार दिया था...चंबल के बीहड़ में तहलका मचाने वाली दस्यु सुंदरी सीमा परिहार पर 30 साल पहले एक युवक के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था...उसी केस में औरैया कोर्ट ने सजा सुनाई....वहीं सजा का ऐलान होने के बाद चारों को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेल भेज दिया गया...
वहीं इस मामले में सरकारी अधिवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1994 में लाला राम गैंग की सदस्य दस्यु सुंदरी सीमा परिहार और उनके साथियों ने ट्यूबवेल पर सो रहे युवक का अपहरण किया था...पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था जो न्यायालय में विचाराधीन था...इसमें 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था...कोर्ट में मामला विचाराधीन के समय 9 में से 5 आरोपियों की मौत पूर्व में ही हो चुकी है...उन्होंने बताया कि बाकी बचे हुए आरोपी जिसमें दस्यु सुंदरी सीमा परिहार समेत चार लोग दोषी पाए गए....उन्हें एडीजे दस्यु प्रभावित सुनील कुमार सिंह द्वारा दोषी पाया गया....
बता दें कि चंबल के बीहड़ में दस्यु सुंदरी के नाम से आतंक का पर्याय बनी सीमा परिहार का जन्म इटावा के बिठौली थाना इ के गांव कालेश्वर की गढ़िया में हुआ था...जब सीमा 13 साल की थी तब उनका दस्यु सरगना लालाराम ने अपहरण कर लिया था..उसके बाद सीमा ने हथियार उठा लिए और वह दस्यु सुंदरी बन गई...बीहड़ में 80 और 90 के दशक में सीमा परिहार का खौफ रहा....सीमा के खिलाफ 70 लोगों की हत्याओं और 150 अपहरण के मुदकमे दर्ज हुए...करीब 18 साल बीहड़ में गुजारने के बाद सीमा ने सारे अपराधों को त्याग पत्र दे दिया...साल 2003 में सीमा ने पुलिस को समर्पण कर दिया...आत्मसमर्पण के बाद दस्यु सुंदरी सीमा परिहार ने सामाजिक जीवन शुरू किया....सीमा परिहार एक बार फिर से चर्चा में तब आई जब उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया...