मंदिर में पूजा करते समय बदमाश ने पूर्व मंत्री की पत्नी के गले पर रखा चाकू, सारे जेवर उतरवाए और फिर हो गया फरार
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 11:50 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है। जहां पूर्व मंत्री शंखलाल माझी की पत्नी से कथित तौर पर दो हमलावरों ने उनके आभूषण लूट लिए, जब वह गोमती नगर में अपने आवास के पास एक मंदिर में पूजा कर रही थीं। पीड़िता अंजनी देवी ने कहा कि गुरुवार शाम जब वह प्रार्थना कर रही थी तो एक नकाबपोश व्यक्ति मंदिर में घुस आया और उसे धमकी दी, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने चाकू की नोक पर उसके आभूषण लूट लिए, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
मंदिर में पूजा करने गई पूर्व मंत्री की पत्नी से लूटपाट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थानेदार एसके अवस्थी ने कहा कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 390 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच चल रही है। मौके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। बताया जाता है कि एक युवक बिना मास्क के मंदिर के पास चौराहे पर घूमता हुआ पाया गया। उसका हुलिया अंजनी देवी द्वारा बताए गए एक आदमी से मेल खाता था। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। पीड़िता ने बताया कि जब मैंने प्रार्थना करना शुरू की तो एक नकाबपोश आदमी आया और मुझे धमकी दी। दूसरे नकाबपोश ने चाकू दिखाकर मेरा मंगल सूत्र, अंगूठी और बालियां लूट लीं। अंजनी देवी ने कहा कि नकाबपोश बदमाश ने उसकी धमकी दी कि अगर मैं मदद के लिए चिल्लाई तो वो मेरा गला काट देगा। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।