डबल मर्डर केस में पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान को उम्रकैद, फेसबुक पर पोस्ट कर पुलिस को दी चुनौती

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:25 PM (IST)

जालौन: अदालत ने 31 साल पुराने डबल मर्डर केस में बड़ा फैसला सुनाया है। बसपा से विधायक रह चुके छोटे सिंह चौहान को उम्रकैद की सजा हुई है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया। सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व विधायक हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए बाहर निकले। उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ वह हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

1994 का मामला
यह मामला 1994 में प्रधानी चुनाव के दौरान रंजिश में हुए दोहरे हत्याकांड से जुड़ा है। कोर्ट में पेश न होने पर सोमवार को ही उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए चौहान गुरुवार को वकील के कपड़ों में कोर्ट पहुंचे और सरेंडर कर दिया। छोटे सिंह चौहान 2007 से 2012 तक कालपी विधानसभा सीट से बसपा के विधायक रहे। बाद में वह 2021 में भाजपा में शामिल हो गए थे।

पुलिस को फेसबुक से दी चुनौती
गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी लेकिन हाथ नहीं लगी। इस बीच चौहान ने फेसबुक पर पोस्ट कर पुलिस को चुनौती दी और ऐलान किया कि 11 सितंबर को वह खुद कोर्ट पहुंचेंगे। सजा सुनाए जाने से एक दिन पहले बुधवार को भी उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों को उनका जनता के बीच सक्रिय रहना अच्छा नहीं लगता।

7 आरोपियों पर 29 सितंबर को फैसला
छोटे सिंह चौहान के वकील राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि एफआईआर में 5 नामजद और 2 अज्ञात आरोपी थे, लेकिन चार्जशीट में कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया। इसमें चौहान का नाम भी शामिल किया गया। उनका दावा है कि चार्जशीट में इतने गंभीर आरोप नहीं थे कि इतनी कड़ी सजा दी जाए। इसलिए वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फिर शुरू हुई सुनवाई
इस केस को पहले वापस लेने का आदेश दिया गया था, लेकिन पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल 2024 को प्रदेश सरकार और राज्यपाल के आदेश को निरस्त कर दिया और मामले की फिर से सुनवाई करने के निर्देश दिए। आदेश के बाद जालौन की अदालत ने 27 अगस्त 2025 से सुनवाई शुरू की और 11 सितंबर को छोटे सिंह चौहान को उम्रकैद की सजा सुना दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static